राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आए एक्जिट पोल पर सियासत जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि एग्जिट पोल से मुझे मतलब नहीं है। मतदाताओं पर भरोसा है। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर भरोसा है। कहा कि-कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे, आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है।

निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो क्यों नाटक कर रही है इससे बात करो उससे बात करो। इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि जीतने के बाद पार्टी ने सभी को भोपाल आने के निर्देश दिये हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जीतते ही भोपाल पहुंचेंगे। कांग्रेस की सरकार बन रही है 140 सीट आएगी। संजय शुक्ला ने भारी मतों से जीतने का दावा किया है। बालाघाट की घटना और इंदौर में मेरे लोगों को बैठाने के लिए पास बनाने की कोशिश की तो पास 3 दिन बाद बने। कांग्रेस को किसी तरह की तोड़फोड़ का कोई डर नहीं है। सभी लोग भोपाल में ही जुटेंगे। प्रदेश का हर आदमी कांग्रेस की सरकार चाहता है। तोड़फोड़ की संभावना को लेकर कहा- हम किसी से नहीं डरते, कोई हमें हाथ नहीं लगा सकता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus