पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के सूपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से हुई मौतों के मामले में एक बार राजनीति शुरू हो गई है. मरवाही विधायक अमित जोगी ने सूपेबेड़ा पहुंचकर मामले को फिर से हवा दे दी है.
अमित जोगी ने गांव के हैंडपंप से ये कहते हुए पानी पिया कि ‘सरकार यहां के पानी को दूषित नहीं मानती, इसलिए मैं तो इस पानी को पी रहा हूं, साथ ही बोतल में भरकर यहां का पानी ले जा रहा हूं, ताकि मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनका मंत्रिमंडल इस पानी को पीए’.
अमित जोगी ने सूपेबेड़ा के ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं को प्रदेश स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में यहां किडनी रोग से हो रही मौतों का मुद्दा उठाया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने सही जवाब नहीं दिया.
अमित जोगी ने सरकार पर आरोप लगाने हुए कहा कि रमन सरकार यहां के ग्रामीणों के साथ अन्याय कर रही है. ग्रामीणों को न तो स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और न तो शुद्ध पेयजल.