फिरोजपुर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी के खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तालजीत सिंह भुल्लर के लिए चुनाव प्रचार किया. मान ने जीरा और चिक्खीविंड में लालजीत भुल्लर के साथ रोड शो किया और लोगों से भुल्लर को जीताने की अपील की. रोड शो में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे. लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर फूल बरसाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. जीरा में रोड शो के दौरान मान ने लोगों से कहा कि मैं आपसे घोट मांगने नहीं आया हूं. मैं यहा पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए आपका साथ मांगने आया हूं.

मिक्सीविंड में उन्होंने लोगों से कहा कि माझे वाले इतिहास लिखने के लिए जाने जाते हैं और लोगों की इस इस भीड़ को देखकर मुझे स्पष्ट लग रहा है कि इस बार भी माह में नया इतिहास लिखा जाएगा. भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मान ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि भाजपा पंजाब को भी बांटने की कोशिश कर रही है. लेकिन, पंजाब में नफरत के बीज कभी नहीं उग सकते. पंजाव हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है. पंजाब के लोग नफरत की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करते. उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब के माथ भेदभाव करती है.


भाजपा की केंद्र सरकार ने 26 जनवरी की परेड में पंजाव की प्रांको को बाहर कर दिया. मान ने कहा कि एक बेहद खुशी की बात है कि अभी तक लोकसभा के चार चरण के मतचन हो चुके हैं और चारों चरण के चुनाव में भाजपा हार रही है. इसलिए पीएम मोदी के सुर बदल गए है. अब वह नफरत की राजनीति पर उतर आए है. मान ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस बार हमें हर हाल में भाजपा को हराना होगा. अगर इस बार भाजपा जीत गई तो वह देश का संविधान बदल देगी और देश में चुनावी व्यवस्था को खत्म कर देगी. फिर देश में कभी चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में रूप्स के राष्ट्रपति पुतिन वाला कानून लागू करना चाहते हैं.


उन्होंने कहा कि आम आदमी गढ़ें भाजपा की तरह नफरत की राजनीति नहीं करती. हम काम की राजनीति करते हैं. इस चुनाव में भी हम पिछले दो साल के अपने काम के आधार पर लोगों से चोट माग रहे हैं. लालजीत भुल्लर ने कहा कि मुझे एक बर जिताकर लोकसमा भेज दो, मैं और मुख्खामंत्री भगवंत सिंह मान मिलकर आपके सारे मुद्दे हल कर देंगे.