राजपुर. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बलरामपुर जिले के राजपुर में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों से मिल रहा था. प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से मिल रहा था तो लगा कि जिले में बदलाव आया है. ये विकास है. मैं 1700 करोड़ रुपए बांटने आया हूं कांग्रेस के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस के मित्रों के खाते में भी बोनस की रकम पहुंच रहा है. कांग्रेस के लोग विरोध करते हैं और बोनस भी उठाने में अगुवा रहते हैं. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अजीब पार्टी है अगर यही रवैया रहा तो जनता 15 साल और विपक्ष में रखेगी . मुख्यमंत्री ने कहा बलरामपुर का वो भय और आतंक मुझे याद है, जब यहां के लोग छोड़कर जा रहे थे. नक्सलवाद का खौफ था. बीजेपी सरकार ने लड़ाई लड़ी और सरगुजा नक्सलवाद से मुक्त हुआ. सरगुजा की तरह ही बस्तर को भी हम नक्सलवाद से मुक्त करेंगे..हम बस्तर में शांति की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा संकल्प विकास है.
मैं विकास यात्रा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देने आया हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग 60 साल तक नारे लगाते रहे गरीबी हटाओ लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने क्या कभी 1 रुपए किलो चावल दिया था. हमारी सरकार आपको दे रही है. सीएम ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 1 रुपए नहीं दिया. गरीब का बच्चा मर जाता था लेकिन कांग्रेस की सरकारें कोई मदद नहीं करती थीं. हमारी सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है. आज इलाज के लिए 50 हजार रुपए मिल रहा है. कांग्रेस के लोग यहां आ जाएं विकास क्या है दिख जाएगा. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभा को जानकारी दी के आने वाले 3 महीने में सरकार 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने जा रही है उनके इस घोषणा का लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 15 साल के कामकाज का हिसाब देने आया और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं ये मेरे लिए तीर्थ यात्रा है.