रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के बस्तर दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर झीरमघाटी कांड को लेकर बड़ा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा, कि भाजपा सरकार के शासनकाल में ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या हुई.

भाजपा के शासन काल में ही एनआईए की जांच पूरी हुई. लेकिन एनआईए की जांच एक थर्ड क्लास पुलिस अफसर की भी जांच से गई बीती रही है. एनआईए ये बता पाने में नाकाम रही कि नक्सली घटना के पीछे वजह क्या रही. हम शुरू से ही इस बात को कहते रहे हैं कि ये सिर्फ नक्सली हमला नहीं, बल्कि राजनीतिक साजिश के तहत किया गया एक आपराधिक षड़यंत्र के साथ की गई हत्या है और इस हत्या में सत्ताधारी दल शामिल रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि इस हमले से जुड़ी जानकारी पत्रकार विनोद वर्मा को हुई तो उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मैं खुद कहता रहा हूँ कि हमले की जानकारी हमारे पास भी है. लेकिन सवाल ये है कि इस जांच के साक्ष्य हम दे किसे. क्योंकि एनआईए की जांच तो बंद हो चुकी है. यही नहीं सरकार ने सीबीआई जांज की घोषणा की लेकिन जांच  अब तक शुरू नहीं हुई. ऐसे में सौदान सिंह अगर बस्तर में भाजपा नेताओं से मिलेंगे, तो झीरमघाटी की जानकारी भी ले और सीबीआई जांच रमन सरकार से करा पाए तो अच्छा होगा.