कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग जनसुनवाई में ऐसी मांग लेकर पहुंचा कि अधिकारियों के होश ही उड़ गए। उसने सीएम से मिलकर 2,00,00,00,00,000 (2 खरब) रुपए देने की बात कह दी।

जनसुनवाई में SDM को बुजुर्ग ने दिए आवेदन
गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाले बुजुर्ग राजेन्द्र मैथले दो आवेदन लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे थे। आम लोगों की तरह वह भी लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। जब उसका नंबर आया और जनसुनवाई में बैठे एसडीएम के हाथ में उन्होंने दो आवेदन दिए तो अफसर भी हैरान रह गए।

CM को 2 खरब रुपए की जानकारी देनी है, अर्जेंट मिलवाएं
दरअसल, उन दो आवेदनों में से एक आवेदन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अर्जेंट मुलाकात को लेकर था। हस्तलिखित आवेदन में राजेंद्र ने लिखा था कि उसकी जानकारी में सरकार का अरबों रुपए हैं जो सरकार के पास जाना चाहिए। वह उसकी जानकारी सिर्फ मुख्यमंत्री को देना चाहता है। ताकि उस सरकारी रुपए के जरिए शहर और प्रदेश में जन कार्य कराए जा सके।

आवेदन पर SDM ने झाड़ा पल्ला
इस आवेदन को देख SDM ने अपना पल्ला झाड़ लिया और निगम के नोडल अधिकारी डॉ अतिबल यादव के पास भेज दिया। हालांकि, मुख्यमंत्री से मुलाकात वाले आवेदन को वापस कर दिया गया और दूसरे आवेदन को सुना गया। लेकिन इस लैटर ने एक नई सनसनी फैला दी है कि आखिर ऐसा कौन सा खजाना था जिसके बारे में बुजुर्ग मुख्यमंत्री से मिलकर बताना चाह रहा था?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें