रायपुर- तीन महीने पहले कोरबा में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय द्वारा नेतृत्व को लेकर दिए बयान से जमकर सियासी चर्चा हुई हो, लेकिन अपने उस बयान पर वह अब भी कायम है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में पहुंची सरोज पांडेय ने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं अपने सभी बयानों पर कायम रहती हूँ. मैं तथ्यों के आधार पर अपनी बात कहती हूँ. अपने बात से मुकर जाऊं ऐसा मेरा स्वभाव नहीं है.

चुनावी तैयारियों के बीच बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक को लेकर सरोज पांडेय ने कहा- ये सांगठनिक बैठक है. इसमें हम अपनी रणनीति बनाते है. आगामी कार्यक्रम भी तय करते है. आगामी चुनाव में हम अपने लक्ष्य के ऊपर जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में मैदान साफ है- सरोज

बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देती. यहां कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. मुझे लगता है डॉ रमन सिंह के कामकाज को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी बहुत मजबूत है. पार्टी के सामने कोई चुनौती नहीं है. अब तक ऐसा कोई खड़ा नही हो सका है, जो चुनौती दे सके. छत्तीसगढ़ में मैदान साफ है. बीजेपी को चुनौती देने लायक स्थिति में कोई नहीं है. कांग्रेस में उन्हीं के दल के लोग उन्हीं को चुनौती देते हैं.

केरल में संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर सरकार मौन क्यों?

केरल में संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या से नाराज सरोज पांडेय ने उस हालिया दिए गए बयान पर भी जवाब दिया, जिसमे उन्होंने कहा था कि केरल में बीजेपी-संघ कार्यकर्ताओं के साथ कोई घटना हुई तो हम आंखें निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि ये बयान एक मुहावरे की तरह है. इसे ट्विस्ट नहीं किया जाना चाहिए. केरल में 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. सरकार इन मौतों पर मौन क्यों है. यदि विचारधारा अस्वीकार है, तो मौत के घाट उतारना विकल्प नहीं है.