गुजरात. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं गरीब हूं. जिसके चलते कांग्रेस मुझे नापसंद करती है. हां मैं गरीब परिवार से संबंधित हूं और प्रधानमंत्री बना गया. हां, मैंने चाय बेची लेकिन मैंने देश को नहीं बेच दिया.

मोदी ने कहा कि एक नई पार्टी दिल्ली में आई. जिसका तरीका है सरकार को गालियां देना, भागना है. मैने सोचा था कि एक पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस इस तरह की राजनिति नही करेगी. लेकिन उन्होंने भी यह शॉर्टकट अपनाया है. पिछले दो महिनो से केवल दुर्व्यवहार और झूठ बोल रहे है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार और मंगलवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ सभाएं लेने जा रहे है. इन इलाकों में विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर में मतदान होना है. जिसके तहत मोदी सोमवार को भुज के कच्छ, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में रैली कर रहे है.