स्पेशल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए बैतूल लोकसभा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने चुनावी भाषण में पीएम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो, इंडी गठबंधन, आरक्षण, चंद्रयान समेत कई मुद्दों पर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक बात कही जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिवराज सिंह को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मेरे साथी हैं, मैं उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता हूं। 

शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: कहा- ये भारत है अमेरिका नहीं, भारत चलेगा तो यहां की सनातन परंपरा और संस्कृति से

दरअसल पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विदिशा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि, भाई शिवराज जी मेरे साथी हैं। संगठन में हम दोनों काम करते थे। हमने मुख्यमंत्री रहते हुए साथ में काम किया। वे मुख्यमंत्री थे तब मैं भी मुख्यमंत्री था। जब वह संसद में थे, तब मैं महामंत्री था। अब फिर मैं उन्हें एक बार ले जाना चाहता हूं। वह विदिशा से उम्मीदवार हैं, उन्हें भारी मतों से जिताना है। प्रधानमंत्री के इतना कहते ही सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

‘सैयां तुमई बैंक में जाओ, मोदी के रुपया ले आओ…’ इस गायक ने PM MODI की योजनाओं का बुंदेली में किया बखान, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

इंडी गठबंधन को घेरा 

पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण के दौरान कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अब कांग्रेस ने देश के लोगों की संपत्ति छीन कर उसे भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने की तैयारी शुरू की है। अगर किसी के पास एक से ज्यादा गाड़ी, मोटर साइकिल, घर होगा तो उसे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

MP का रण: लोकसभा के दूसरे चरण का थमा प्रचार, इन 6 सीटों पर चुनावी मैदान में 80 प्रत्याशी, ये उम्मीदवार होंगे आमने-सामने

कर्नाटक में ओबीसी को जो आरक्षण मिलता है, उस ओबीसी के कोटे से आरक्षण का हिस्सा छीनने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी मुस्लिमों को ओबीसी बना दिया। कांग्रेस की ये हरकत पूरे देश के ओबीसी समाज के लिए खतरे की घंटी है।अपने घोषणापत्र में कांग्रेस लगातार धर्म आधारित आरक्षण की बात करती है। तेलंगाना के कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने अभी नाम लेकर कहा है कि वह मुस्लिमों को आरक्षण दिलवा कर रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H