रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडी को लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा ने इसमें प्रतिक्रिया दी है.
पत्रकार विनोद वर्मा ने मीडियाकर्मियों को कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की गई है. उनके ऊपर लगे सारे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. हालांकि अब ये सवाल उठ रहे हैं कि किसने और क्यों विनोद वर्मा को फंसाया गया.
बता दें कि पुलिस जब कोर्ट में पेश करने के लिए विनोद वर्मा को ले जा रहे थे, तब उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपनी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इधर इस मामले में भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. दरअसल सेक्स सीडी मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर मंत्री का नाम सामने आ रहा है, ऊपर से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी भाजपा के मंत्री के सेक्स मामले में शामिल होने का दावा किया है. साथ ही सेक्स सीडी की जांच करने की भी मांग की है.
वहीं पत्रकार जगत में भी विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बेहद आक्रोश है और आज देश के जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार, उर्मिलेश भी इंदिरापुरम थाने पहुंचे थे.
छत्तीसगढ़ सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. पत्रकारों ने अलोकतांत्रिक तरीके से और आरोपी मंत्री को बचाने के लिए आनन-फानन में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी का आरोप लगाया है.
ऐसे में बीजेपी सरकार चौतरफा दबाव में है. हालांकि उसने सभी आरोपों का खंडन किया है और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री की अश्लील सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में बीबीसी के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य विनोद वर्मा को हिरासत में लिया गया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रकाश बजाज नाम के व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसे मंत्री की सेक्स सीडी को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. शिकायत पर पुलिस की एक टीम दिल्ली गई.
पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस की टीम को उस दुकान का पता चला, जहां से सीडी की मास्टर कॉपी से हजारों सीडी बनाई गई. दुकान के संचालक से हुई पूछताछ में विनोद वर्मा का नाम सामने आया. जिसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले विनोद वर्मा के घर पर दी गई. दबिश में 500 पोर्न सीडी बरामद हुई है. पुलिस ने घर से दो लाख रुपये नगद, पेन ड्राइव, लैपटॉप, डायरी जब्त किया है.