रायपुर. विकाय यात्रा के तहत प्रदेशभर का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री रमन सिंह सीधे आम लोगों से और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या विकास यात्रा के माध्यम से विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. तो मुख्यमंत्री ने कहा ये संगठन का काम है, मुझे भी टिकट मिलेगा की नहीं ये भी संगठन तय करेगा.
विकास यात्रा में दे रहे हैं करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा आज 30 मई से 1 जून तक 7 जिलों में जाऐगी. राजनांदगांव और कवर्धा में आज 737 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा . मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 मई से शुरू हुई इस यात्रा के तहत अब तक 36 विधानसभा के 29 आमसभा में 5 हजार करोड़ के काम का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. बढ़ती गर्मी के बावजूद लोगो में खासा उत्साह है.
मुख्यमंत्री ने कहा स्काई योजना के तहत 2007 की जनगणना के आधार पर BPL महिला को मोबाइल देने के सवाल पर कहा मोबाइल जो केवल बीपीएल परिवारों को मिला है, उसमे अन्य परिवारों को भी मिले ऐसी रणनीति बनाई जा रही है
अजीत जोगी के स्वास्थ्य पर मुख्यमंत्री ने कहा जोगी जी के साथ हमारी शुभकामना है हमने मिसेज जोगी और डॉक्टर संदीप दवे से बात की थी अब वो ठीक हैं.