नीलमराज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उनके सुशासन की बात फलीभूत नहीं हो रही है। सरकारी दफ्तरों में बिना घूस काम नहीं हो रहा है। जनता राजस्व विभाग खासकर पटवारी से संबंधित कामों के लिए घूसखोरी से परेशान है। ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले से समाने आया है, जहां पटवारी द्वारा घूस मांगने की शिकायत विधायक से की गई। शिकायत के बाद विधायक द्वारा पटवारी को उलटा लटकाने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल पन्ना जिले के ककरहटी क्षेत्र के रानीगंज पुरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में गुनौर विधायक राजेश वर्मा से एक व्यक्ति ने पटवारी की शिकायत की कि ये हर काम के लिए पैसे मांगते हैं। फिर क्या था विधायक का पारा गरम हो गया। सामने ही खड़े पटवारी से कहा कि अगर जनता के काम नहीं हुए तो उलटा लटका देंगे। हम कलेक्टर से भी नहीं डरते है। कार्यक्रम में विधायक पहुंचने के बाद भी कई अधिकारी नहीं आए थे। उन्हें मौके पर ही सचिव और पटवारी की दर्जनों शिकायतें मिली थी जिससे विधायक भड़क गए। कहा मेरे विधानसभा में जनता की समस्याएं ग्राम स्तर पर ही निपट जानी चाहिए। इतनी अधिक समस्याएं आने का मतलब है कि ग्राम स्तर पर काम नहीं हो रहा है। पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगा चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H