शरद पाठक, छिदंवाड़ा। पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। जबलपुर से चुनाव लड़ने के पत्रकारों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैं छिंदवाड़ा किसी भी हालत में नहीं छोडूंगा। वहीं बीजेपी जॉइन कर रहे बड़े नेताओं के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि ‘सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं, उनकी मर्जी। दीपक जोशी को लेकर कहा कि वे शुरू से ही भाजपा के हैं। 

Lok Sabha Election 2024: गुना में सिंधिया के सामने होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ? CEC की बैठक के बाद लग सकती है अंतिम मुहर

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा दौरा काफी अहम माना जा रहा है। कमलनाथ विभिन्न विकास खंडों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। AICC चाहती है कि बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ें। ऐसी चर्चा थी कि पार्टी कमलनाथ को जबलपुर से उतार सकती है, लेकिन कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि उनका जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई प्लान नहीं है।

कांग्रेस को फिर झटकाः पूर्व मंत्री दीपक जोशी की होगी घर वापसी, चुनाव लड़ने से इंकार करने वाले अरुणोदय चौबे भी थामेंगे BJP का दामन

बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से आधी सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर सकती है। उम्मीदवार तय करने को लेकर दिल्ली में आज सोमवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

KAMLNATH

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H