राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने वाले बयान पर बीजेपी ने सियासी हमला बोला है। मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ गुलरेज शेख ने कहा- मौलाना आजाद ने वंदे मातरम दिया। वन्देमातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है। राष्ट्रीय गीत संविधान सभा से बना है। संविधान सभा में मौलाना आजाद रहे हैं। जो ये सब कह रहे हैं, वो मौलाना आजाद से तो बड़े नहीं हैं, न नॉलेज में हैं, न राष्ट्रवाद में हैं और न ही इस्लामिक ज्ञान में हैं।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने लिया आड़ेहाथों
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर आरिफ मसूद के बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- आरिफ मसूद जैसे लोगों को कान खोल कर सुन लेना चाहिए कि जब तुम्हारा मजहब वंदे मातरम गाने के लिए मना करता है, तो वोट के खातिर चुनाव के समय जब तुम बिना नहाए मंदिर जाकर पूजा की थाली पकड़ लेते हो। लंबा त्रिपुंड लगवा लेते हो, तब तुम्हारा मजहब आड़े क्यों नहीं आता? तुम्हारे मजहब में मूर्ति पूजा करना मनाही है न, तो फिर वोट के खातिर चुनरी क्यों ओढ़ लेते हो? देवी जागरण में क्यों जाते हो?
बड़ी खबरः भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा समेत 3 गिरफ्तार,
ये सुधर नहीं सकते, जिन्ना की मानसिकता लेकर चल रहे
- वोट के खातिर मंदिरों में घुस रहे हो और राष्ट्रगीत गाने के लिए, राष्ट्रगान गाने के लिए, भारत माता की जय बोलने के लिए तुम्हारा मजहब मना कर रहा है? धन्य हो रे ऐसे मजहब के मानने वालों!
- अरे तुम मजहब से ही बेईमानी करने वाले स्वार्थी लोग हो। इसी स्वार्थ के ही कारण तो हिंदुस्तान का विभाजन हुआ था।
- पहले जिन्ना का स्वार्थ आगे आया और देश का विभाजन हुआ और आज तुम जैसे कांग्रेसी फिर वंदे मातरम की 150वीं साल पर वंदे मातरम गाने से मना कर रहे हो।
- इसका मतलब यह है कि ये सुधर नहीं सकते यह आज भी जिन्ना की मानसिकता लेकर चल रहे हैं।
- अब हिंदुस्तानियों को सोचना है कि जो तुम्हारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत ना गाये, जो भारत माता की जय ना बोल पाए, वह बात वह भारत माता के प्रति वफादार होगा या पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने का काम करेगा?
उज्जैन सिंहस्थ 2028ः नगर निगम आयुक्त, महापौर के वित्तीय अधिकार दोगुने, तैयारियों की गति बढ़ाने सरकार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



