पाकिस्तान की सत्ता पर इमरान खान का काबिज होना लगभग तय हो गया है. चुनाव नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इमरान खान ने कहा कि वे आलीशान प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे. गवर्नर हाउस को वे होटल में तब्दील कर देंगे. इमरान खान ने कहा कि पहले चुनावों में उन्होंने घपलेबाजी के खिलाफ आवज उठाई थी लेकिन तब किसी सियासी दल ने उनका साथ नहीं दिया था. अब वे सभी दल चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. मैं कहता हूं अगर कहीं गड़बड़ी की जांच ये दल करवाना चाहते हैं तो मैं उनके साथ जांच के लिए तैयार हूं. साथ ही मैं कहना चाहता हूं कि ये पाकिस्तान के इतिहास में सबसे साफ-सुथरा चुनाव है.

भारत के साथ दोस्ती का रिश्ता चाहते हैं

चुनाव के बाद पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने भारत के संबंध में जिक्र किया. इमरान ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच दोस्ती चाहते हैं. साथ ही वे कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत करना चाहते हैं. इमरान ने इस दौरान भारत पर कश्मीर पर बात नहीं करने का आरोप भी लगाया. हालाकिं इमरान खान शपथ से पहले ही बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान की सेना उन्हें कितना छूट देती है. वैसे इमरान खान का झुकाव शुरू से चीन की तरफ रहा है. ऐसे में नके सत्ता पर काबिज होने के बाद जाहिर है पाकिस्तान में चीन की पैठ और मजबूत हो सकती है.