कुंदन कुमार, पटना। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासी खींचतान जारी है। सीट समझौते को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी भागदौड़ मची हुई है। इस बीच सीट बंटवारे से नाखुश केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नाराजगी और एनडीए छोड़ने की भी खबर सामने आई, जिसपर अब खुद उन्होंने जवाब दिया है।

मरते दम तक प्रधानमंत्री के रहूंगा साथ- मांझी

जीतन राम मांझी ने आज रविवार (12 अक्टूबर) को एक्स पर लिखा-अभी मैं पटना निकल रहा हूं… वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं… मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहूंगा। “बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी”

मांझी से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जीतनराम मांझी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। इन सभी नेताओं की करीब 30 मिनट तक संतोष मांझी से मुलाकात चली। जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी हम को 20 सीटें देने के लिए राजी नहींं है।

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: तेज प्रताप यादव ने एक्स पर तेजस्वी को किया अनफॉलो, कल जारी करेंगे अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट