नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प के टैरिफ, फर्जी केस बनाकर ‘‘आप’’ नेताओं के उत्पीड़न और दिल्ली में बदहाल शासन व्यवस्था को लेकर भाजपा और पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हम इस देश के लिए अपना सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता, पार्टी या परिवार के लिए किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। ट्रम्प ने 50 फीसद टैरिफ लगा दिया और मोदी जी ट्रम्प के आगे घुटने टेक कर बैठे हैं। पूरा देश जानता है कि उन्होंने एक आदमी के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा के बीच गठबंधन है। भाजपा ने हमारे नेताओं को तो फर्जी केस में जेल भेज दिया, लेकिन नेशनल हेराल्ड जैसे मामले के बाद भी गांधी परिवार का कोई जेल नहीं गया। भाजपा ने छह माह में ही दिल्ली को बर्बाद करके लोगों को एसहास करा दिया कि ‘‘आप’’ की सरकार बहुत अच्छी थी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी ने रेड की। सुबह करीब सवा सात बजे ईडी वाले और पूरे दिन छानबीन की, बयान दर्ज किया और शाम को लगभग आठ बजे तक उन्होंने बयान को अंतिम रूप दे दिया। ईडी के अफसर वापस जाने को तैयार थे, तभी उनका नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ भारद्वाज का दर्ज किया गया बयान अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेजा और उससे बयान पर राय मांगी। यहीं से सारी कहानी शुरू हुई और रात के तीन बज गए। ईडी वाले दोबारा सौरभ भारद्वाज के पास आए और कहा कि यह बयान बहुत लंबा है। इसका कोई काम का नहीं है। लिहाजा इसमें से अनावश्यक हिस्सा हटा देते हैं। सौरभ भारद्वाज ने अफसर का विरोध करते हुए कहा कि यह मेरा बयान है और इसे आप बदल नहीं सकते। सौरभ भारद्वाज ने बयान में विस्तार से बताया कि अस्पताल निर्माण को गति देने के लिए कब-कब उन्होंने मीटिंग की और अफसरों को क्या-क्या दिशा-निर्देश दिए। यह सारे सबूत सौरभ भारद्वाज के पक्ष में थे, लेकिन ईडी अफसर ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है, इन्हें हटा देते हैं, लेकिन सौरभ भारद्वाज ने बयान में कोई भी हिस्सा हटाने के लिए मना कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद ईडी वाले सौरभ भारद्वाज पर दबाव बनाने लगे और अपरोक्ष रूप से गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। सौरभ भारद्वाज भी अड़े रहे और उनसे कहा कि मैंने मन बना लिया है कि मुझे दो साल के लिए जेल जाना है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल से वापस आने के बाद मैं मान चुका है कि मुझे भी दो साल के लिए जेल जाना ही है और यह भी पता है कि दो साल में जमानत भी मिल जाएगी। इसके बाद ईडी वालों ने सौरभ भारद्वाज की पत्नी को डराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि ये तो कभी घर में रहते ही नहीं है, ले जाइए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सौरभ भारद्वाज का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा था और वह पूरी मजबूती से डटे रहे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरी कहानी बताने के पीछे मेरा मकसद यह है कि जब से इंसान पैदा हुआ है, तब से जहां-जहां भी राजनीति हुई, तब-तब इस तरह की चीजें होती रही हैं। पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे को मार देते थे। अब जेल भिजवाते हैं। जब कोई बहुत गंदा शासक आ जाता है, तो वह झूठे केस में अपने विरोधियों को जेल भिजवा देता है।

समझौते की राजनीति नहीं चलती

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनसे समझौता कराने का सुझाव लेकर मेरे पास कई लोग आते हैं। लेकिन समझौते की राजनीति नहीं चलती। यह सोचना ही गलत है कि बंद कमरे में कोई समझौता हो जाएगा और जनता को पता नहीं चलेगा। वास्तविकता ये है कि ऐसा होता नहीं है। जनता को सब पता चलता है। जनता बेवकूफ नहीं है। आज पूरे देश में तमाम चर्चाएं रहती है। कोई कहता है कि मायावती जी ने समझौता कर लिया है, तो कोई कहता है कि ओवैसी ने समझौता कर लिया है। अब तो सबसे ज्यादा लोग ये कहने लगे हैं कि कांग्रेस ने समझौता कर लिया है। हम जनता के बीच जा रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पांच बड़े नेताओं को जेल दिया, लेकिन ऐसा क्यों है कि कांग्रेस का कोई एक भी नेता जेल नहीं गया? नेशनल हेराल्ड का शोर मचा रहे हैं। मैंने इंटरनेट पर पढ़ा कि नेशनल हेराल्ड क्या है। सुनने में तो बहुत खतरनाक लगता है। इसके तथ्यों से लगता है कि यह तो स्पष्ट केस है। इन्होंने पूरी तरह फर्जी केस बनाकर ‘‘आप’’ नेताओं को जेल भेज दिया, लेकिन गांधी परिवार से अभी तक कोई जेल नहीं गया।

अरविंद केजरीवाल ने सुब्रमण्यम स्वामी के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट में केस किया। उसकी वजह से राहुल गांधी जेल चले जाते, लेकिन मुझे मोदी जी का फोन आया कि इन्हें जेल नहीं जाने देना है। उसके बाद मैं पीछे हट गया। 2014 के हरियाणा चुनाव में जमीन घोटाले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा समेत कई लोगों के नाम आते थे। भाजपा 2014 का हरियाणा चुनाव ‘जीजा जी’ के नाम पर जीता था। लेकिन अब उसका कोई जिक्र नहीं है। 2जी और कोयला घोटाला सहित सारे केस बंद हो गए। कुछ तो बात है, जनता सब समझती है। जनता बेवकूफ नहीं है। जनता में चर्चा चल रही है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच गठबंधन है। हम लोग गठबंधन करने के लिए नहीं आए थे, बल्कि देश के लिए आई थी और उसके लिए लड़ते रहेंगे। कभी समझौते की राजनीति नहीं करना, देश की राजनीति करना। अगर कभी देश के लिए समझौता करना पड़ा, तो हम सिर कटा देंगे, समझौता कर लेंगे। लेकिन सत्ता, पार्टी, अपने और परिवार के लिए किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले छह महीने से भाजपा की सरकार है। मेरा मानना है कि भगवान जो करता है, अच्छे के लिए करता है। इन छह महीनों में भाजपा ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। शायद भगवान यही दिखाना चाहता था कि आम आदमी पार्टी वाले कितने अच्छे थे। आज दिल्ली की जनता याद कर रही है। मैं रोज तमाम लोगों से मिलता हूं। कोई कहता है कि आज दिल्ली में चुनाव हो जाए, तो ‘‘आप’’ की 60 से ज्यादा सीटें आएंगी। कोई कहता है कि 65 से ज्यादा तो कोई 70 की 70 सीटें देता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आप’’ के दौरान 10 साल तक दिल्ली के एक भी इलाके में बिजली नहीं गई थी। सारे इंवर्टर की दुकानें बंद हो गई थीं, लेकिन इन्होंने रोज पावर कट करके सारी दुकानें खुलवा दीं। मैं दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस दिल्ली में रहता हूं। प्रधानमंत्री का घर और राष्ट्रपति भवन थोड़ी दूर है। रोज मेरे घर में आधे-एक घंटे के लिए पांच-पांच बार बिजली जाती है। बाकी दिल्ली का तो क्या हाल होगा? प्राइवेट स्कूल की फीस बढ़ गई, सड़कें टूटी पड़ी हैं, एक बारिश में दिल्ली का बुरा हाल हो जाता है। सीवर जाम पड़े हैं। जहां हमने पानी भिजवाया था, अब वहां पानी नहीं आ रहा है। लोगों का बहुत बुरा हाल हो गया है। चारों तरफ झुग्गियां तोड़ रहे हैं। इन लोगों ने गरीबों का जीना हराम कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस ने जो हाल दिल्ली का किया था और लोगों ने उसे हटाने का मन बना लिया था, जिसके बाद ‘‘आप’’ की सरकार बनी थी। आज भाजपा ने छह महीने में दिल्ली का वैसा ही हाल कर दिया है। लेकिन अब दिल्ली की जनता को भाजपा को हटाने का मौका पांच साल बाद ही मिलेगा। भाजपा ने दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे देश का बुरा हाल कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ अमेरिका ने भारत के ऊपर 50 फीसद टैरिफ लगा दिया। इसकी वजह से हमारे देश का सारा निर्यात बंद हो गया। टेक्सटाइल, ज्वेलरी, रत्न सहित ढेर सारी कंपनियां बंद हो जाएंगी और लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। कनाडा पर ट्रंप ने 25 फीसद टैरिफ लगाया तो जवाब में कनाडा ने 50 फीसद लगा दिया। पांच दिन में ट्रंप को झुकना पड़ा, टैरिफ वापस लेना पड़ा। यूरोपियन यूनियन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया, तो उन्होंने अमेरिका पर दोगुना शुल्क लगा दिया। यहां भी ट्रंप को झुकना पड़ा और टैरिफ वापस लेना पड़ा। ट्रंप ने भारत पर 50 फीसद टैरिफ लगाया तो मोदी जी ने कपास पर लग रहे 11 फीसद टैरिफ को भी समाप्त कर दिया। ट्रंप की टैरिफ के जवाब में भारत को अमेरिका क कपास पर 100 फीसद टैरिफ लगाना चाहिए था। लेकिन 28 अगस्त को मोदी जी ने दिसंबर तक 11 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी को भी शून्य कर दिया। पता नहीं मोदी जी की क्या मजबूरी है जो ट्रंप के सामने घुटने टेककर बैठे हैं। सबको पता है कि मोदी जी ने एक आदमी के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया। मुझे लगता है कि अब ये लोग दिन के मेहमान हैं। ये लोग अपनी ऐसी दुर्गति बनाकर जाएंगे कि देश के इतिहास में इनका नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने “आप” विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों जनता के बीच में रहने का निर्देश दिया। जानकारी मिली है कि भाजपा सरकार अब मुफ्त बिजली की सब्सिडी भी खत्म करने जा रही है। भाजपा को दिल्ली में मिल रही मुफ्त बिजली बहुत तकलीफ दे रही है। इसलिए ये लोग बिजली पर सब्सिड़ी और फ्री बिजली देना बंद करने जा रहे हैं। हमें सिर्फ जनता के बीच में रहकर उनके सुख- दुख में काम आना है। भगवान ने यही संदेश दिया है। अगले चुनाव में फिर हमें शासन करने का मौका मिलेगा।