IAF AFCAT 2021: भारतीय वायुसेना में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) का सुनहरा अवसर है. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (IAF 2021 Recruitment) के माध्यम से कुल 317 पदों को भरा जाएगा. एएफसीएटी 2021 के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2021 होगी और यह कोर्स जनवरी 2023 में समाप्त होगी.

 इंडियन एयरफोर्स अभ्यर्थियों (IAF AFCAT 2021) को अंतिम चयन के लिए ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी देना पड़ेगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.

पदों का विवरण

  • एई के लिए 129
  • एसएससी के लिए 77
  • एडमिन के लिए 51
  • एलजीएस के लिए 39
  • एसीसीटीएस के लिए 21

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ बारहवीं उत्तीर्ण किया हो. साथ से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री भी होनी जरूरी है. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, यानी कि उनका जन्म 2 जुलाई 1999 से 1 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो. एएफकैट ग्राउंट ड्यूटी ब्रांच के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल है.