नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा को राहत दी है. कोर्ट ने ईडी की चल रही जाँच में नो कोरेसिव एक्शन का फ़ैसला दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल एवं जस्टिस अहसानुद्दीन अमनुल्लाह की बेंच ने आज अनिल टुटेजा को एक्साइज मामले में बड़ी राहत (No Coercive Action) दी है. सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी, सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल एवं एडवोकेट अर्शदीप सिंह खुरुना ने टुटेजा की पैरवी करते हुए कहा कि ED के पास आज कोई प्रेडिकेट / स्केड्यूल ओफ्फेंस नहीं है, इस वजह से ED की कार्यवाही पूर्णतः अवैध है. ED की ओर से ASG एस वी राजू ने अपना पक्ष रखा. प्रकरण पर अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी.

बता दें कि ‘No Coercive action’ का मतलब किसी तरह की दंडात्मक कार्यवाही पर रोक समझा जा सकता है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –