अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के एक आईएएस एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहते हैं. IAS अर्पित वर्मा ने बुन्देलखंडी भाषा में छुट्टी का आवेदन ट्वीट किया है. स्कूली बच्चों ने अपने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए दिए गए फनी आवेदन पत्र पोस्ट किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. जिसे पढ़कर लोग चटकारे ले रहे हैं. पढ़कर लोटपोट हो रहे हैं.
दरअसल अर्पित वर्मा मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अभी शहडोल जिले में बतौर ADM पोस्टेड हैं. उन्होंने IIM कोलकाता और IIT रूढ़की से पढ़ाई की है. किताबें पढ़ना उनका पसंदीदा शौक है. IAS अर्पित वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने ट्विटर हैंडल में छुट्टी को लेकर एक फनी आवेदन पत्र पोस्ट किया है.
इस आवेदन पत्र में IAS ने लिखा है कि सेवा में श्रीमान मास्साब.. माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड. महानुभाव, तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य, कलुआ, सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र वायरल होने के बाद लोग खूब चटकारे ले रहे हैं. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. आईएएस अर्पित वर्मा के इस पोस्ट को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक