वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. रीवा जिले की EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सतना के मारुति नगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर में दबिश दी है. अब तक घर से 30 लाख नगद और भारी मात्रा में जेवरात समेत करीब 1 करोड़ का खुलासा हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने आज तड़के सुबह सतना पहुंची. सुबह 5 बजे से कार्रवाई जारी है. अब तक घर से 30 लाख नगद और स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है. अधिकारी घर में बैठकर नोट गिनते नजर आ रहे हैं. आगे की कार्रवाई के बाद करोड़ों की बेनामी संपत्ति उजागर हो सकती है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा

फर्जी एमएलसी रिपोर्ट का गोरखधंधाः निजी अस्पताल और सीटी स्कैन लैब ने मिलकर तैयार की फर्जी एमएलसी रिपोर्ट, रिपोर्ट पर बेगुनाह को बना दिया आरोपी

वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने जैसे ही वैज्ञानिक के घर छापामार कार्रवाई की. उसके बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है. ईओडब्ल्यू की टीम को उम्मीद है कि अभी और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है. अभी भी कार्रवाई जारी है.


आम जनता से जुड़ी खबरः भोपाल में आज से नई पार्किंग पॉलिसी, नई गाड़ी खरीदते ही देना पड़ेगा भारी-भरकम शुल्‍क, इधर एमपी में हीमोग्लोबिन टेस्ट को लेकर शुरू होगी नई व्यवस्था, गर्भवतियों को सिर्फ 1 मिनट में मिलेगा रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus