अजय शर्मा, भोपाल। अपने दबंग अंदाज ओर बदजुबानी के लिये पहचाने जाने वाली पथरिया विधायक रामबाई (Patharia MLA Rambai) का विवादों से पुराना नाता है। विवाद कभी राम बाई का पीछा नहीं छोड़ते और रामबाई कभी अपने अंदाज से जुदा व्यवहार अधिकारियों से नहीं करती क्या पुलिस क्या अधिकारी और क्या प्रशासन हर कोई रामबाई की धमकी भरी बदजुबानी से परेशान हैं। लंबे अर्से से खामोश बैठी रामबाई एक बार फिर अपना आपा खो गई, जब उन्होंने कलेक्टर को कलेक्टर परिसर में ना सिर्फ खरीखोटी सुनाई बल्कि क्षेत्र के लोगों के सामने अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर बैठी। वहीं दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य खामोश (Damoh Collector S Krishna Chaitanya) खड़े रहे। विधायक राम बाई के रंग को देख, मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन (Madhya Pradesh IAS Association) बेहद नाराज है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले पर बैठक कर एक निंदा प्रस्ताव भी पास किया ओर उनके व्यवहार की निंदा की।

BSP MLA रामबाई पर FIR दर्जः दमोह कलेक्टर को कहा था-पागल हो गया क्या?, अक्ल नहीं है कलेक्टर होकर, जानिए किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

दमोह जिले में हुई इस घटना को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि राज्य शासन के सभी अधिकारी आम नागरिक को सुगमता से सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबध है। नागरिकों को सुगमता से सेवा प्रदान करने में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के मध्य समन्वय भी महत्वपूर्ण है।इसमें एक दूसरे के पारस्परिक सम्मान का व्यवहार आवश्यक है।

MP BIG BREAKING: त्योहारी सीजन में पेंशनर्स को झटका, अक्टूबर में नहीं मिलेगी पेंशन

दमोह कलेक्टर के संयम और व्यवहार की प्रशंसा की गई

विधायक से संवाद में एसोसिएशन ने दमोह कलेक्टर के संयम और व्यवहार की प्रशंसा की। वहीं रामबाई का व्यवहार उनके पद की मर्यादा के अनुरूप होना चाहिए था जो नहीं था। एसोसिएशन की माने तो विधायक का व्यवहार मर्यादा के विपरीत तथा स्वीकार करने योग्य नहीं है जिसकी एसोसिएशन निंदा करता है।

Rewa News: बहू के प्रेम मिलन में ससुर बना बाधा तो दी दर्दनाक मौत, प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से रेत दिया गला, इधर बेयर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus