नई दिल्ली. पूरा देश लॉकडाउन है. इसके कारण लोग अपने घर से बाहर निकलने के बहाने ढ़ुंढ़ते रहते है. वहीं झारखंड की एक महिला आईएएस और दुमका जिले की डिप्टी कमिश्नर राजेश्वरी बी को आपने अब तक डांटते-फंटकारते देखा होगा.

लेकिन अब आज आप उनको एक नए लुक में देखेंगे. उनके हाथों में रखी कैची और कंगी देखकर आपको ये लग रहा होगा कि मैडम साहिबा हेयर ड्रेसर तो नहीं बन गई ? आप ठीक समझ रहे है. अपने पति और बच्चे के लिए मैडम साहिबा लॉक डाउन के दौरान हेयर ड्रेसर बन गई और उन्होंने उनकी स्टाइलिश कटिंग की.

राजेश्वरी बी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमने कभी बाल नहीं काटा था. मुझे लगा कि प्रयास करने में क्या है. ऐसा ट्रेंड भी चल रहा है. यह भी नहीं कि कोई गलती हो जाय तो बाल खराब हो जाएगा. तो हमने प्रयास किया और अच्छा ही रहा. पति ने भी ट्रस्ट किया. इसलिए बच्चों की देखभाल या परिवार के सदस्यों की फिक्र लोगों को खुद करनी चाहिए. दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. सुविधा मिले तो उसका सदुपयोग करें लेकिन अपने मूल को नहीं छोड़ें. भारतीय सभ्यता व संस्कृति में परिवार व समाज ही सबकुछ है’

यहां क्लिक करें और देखे ‘जन्नत’