वीरेंद्र कुमार/नालंदा: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ एक बार फिर अपनी सादगी के कारण सुर्खियों में हैं. नालंदा जिले के राजगीर में एक चाय दुकान पर वे चाय पीने रुके. दुकानदार ने उन्हें आम ग्राहक समझकर कुल्हड़ में चाय दी, जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार किया. 

वीडियो हुआ वायरल 

चाय के साथ दुकान में बन रही मिठाई लौंगलता में उनकी दिलचस्पी जगी और उन्होंने खुद अपने हाथों से मिठाई बनानी शुरू कर दी. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. जब कुछ लोगों ने उन्हें पहचानते हुए प्रणाम किया, तब पता चला कि वे एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. डॉ. सिद्धार्थ पहले भी अपनी आमजन से जुड़ाव और सरल व्यवहार के कारण चर्चा में रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम