कुमार इंदर, जबलपुर। आईएएस इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को जबलपुर कलेक्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से उन्हें चार्ज सौंपा. इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि, उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से निपटने की होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि, शहर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान जल्द से जल्द पूरा किया जाए. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि गुड गवर्नेंस और सिस्टम को लेकर पारदर्शिता बन सके इस दिशा में भी काम किया जाएगा. अवैध माइनिंग पर रोक लग सके ये भी उनकी प्राथमिकता में से एक होगा.
तालिबानी सजाः लड़की के परिजन ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
लोगों का भरोसा जीतने की होगी कोशिश
नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि हम अपने एडमिनिस्ट्रेशन के माध्यम से ऐसा काम करेंगे कि लोगों का भरोसा जीत सके वहीं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि टाइम लाइन के अंदर स्मार्ट सिटी के तमाम प्रोजेक्टों को पूरा किया जाए ताकि पब्लिक को परेशानी ने हो.
रेत माफिया पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रेत के अवैध खनन को लेकर कहा कि शहर में जहां पर भी रेत का अवैध खनन हो रहा है उसके बारे में जो भी जानकारी जुटाई जा रही है. अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सब की पहली प्राथमिकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक