रायपुर- छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी इम्पैनल हुए हैं. इनमें 1994 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के चारों अधिकारियों के नाम हैं. इम्पैनल होने वाले आईएएस अधिकारियों में मनोज पिंगुआ, विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा शामिल हैं. कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने देश भर के 30 आईएएस अधिकारियों के नामों को एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के लिए मंजूरी दी है.

इन चार आईएएस अधिकारियों में फिलहाल मनोज पिंगुआ ही छत्तीसगढ़ में बतौर प्रमुख सचिव सेवा दे रहे हैं, जबकि विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं.

बताते हैं कि देश में पहली बार यह उदाहरण सामने आया है जब सर्विस के 26 साल पूरे होने पर ही एडिशनल सेक्रेटरी लेवल पर इम्पैनलमेंट कर दिया गया, जबकि इससे पहले तक इसके लिए 30 साल की सर्विस मेंडेट थी.