नईदिल्ली. हरियाणा की एक महिला आईएएस अधिकारी ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी ने फेसबुक के जरिये अपने साथ हुईं घटनाओं की जानकारी दी है. अधिकारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में उन्होंने एक मेल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी भेजा है. साथ ही महिला अधिकारी अपनी हत्या की आशंका भी जताई है.
खबर के मुताबिक महिला अधिकारी ने कहा, ‘सुनील गुलाटी ने मेरा यौन शोषण किया और धमकी दी. अंबाला, कोसली और डबवाली में पोस्टिंग के दौरान भी मेरे साथ ऐसी घटनाएं हुई थीं. मैंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. मुझे लगता है मेरी जिंदगी खतरे में है.’ महिला अधिकारी ने यह भी बताया कि सुनील गुलाटी ने आज उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा, मुझे उनके साथ अकेले शामिल होना था. बाद में उन्होंने मुझे चंडीगढ़ लौटने को कह दिया. उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिन्होंने पहले भी मुझे परेशान किया है.’
उधर, सुनील गुलाटी ने महिला अधिकारी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वे उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं. गुलाटी ने कहा कि वे लाई-डिटेक्शन टेस्ट तक कराने को राजी हैं. महिला अफसर के इस आरोप के बाद हरियाणा के प्रशासनिक अमला में खलबली मच गई है.