दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार से लेकर आम आदमी तक अपने स्तर से योगदान दे रहा है। वहीं एक आईएएस अफसर ने सरकार के आदेश के बाद ड्यूटी करने से साफ इंकार कर दिया।
दरअसल, कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले से खफा होकर आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। जिसे अभी तक सरकार ने स्वीकार नहीं किया। अब कोरोना महामारी के संकटकाल में सरकार ने इस अफसर से तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा लेकिन गोपीनाथन ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा कि वह काम फिर से शुरू नहीं करेंगे।
सरकार ने गोपीनाथन का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। जिसके चलते वो अभी सरकारी नौकरी का हिस्सा हैं। इसी के चलते उनसे ड्यूटी में शामिल होने के लिए कहा गया है लेकिन गोपीनाथन ने इसे सरकार द्वारा उत्पीड़न की कार्रवाई बताते हुए और ड्यूटी में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो कोरोना से लड़ाई में अगर अपनी सेवा देंगे तो निजी तौर पर देंगे। बतौर अधिकारी उनकी ऐसा करने की इच्छा नहीं है।