लखनऊ। कभी सत्ता के बेहद करीबी रहे और समाजवादी पार्टी की सरकार में ताकतवर नौकरशाह सत्येंद्र सिंह अब सीबीआई के शिकंजे में आ गए हैं।
नियमों और कानून को ताक पर रखकर खदान के पट्टे आवंटित करने के मामले में रिटायर्ड आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह के घर और कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे। इन छापों में इस रिटायर्ड अफसर की करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई ने लखनऊ, प्रयागराज व कौशांबी में नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की। पूर्व आईएएस के लखनऊ स्थित आवास से दस लाख रुपये नकद, करोड़ों की कीमत की 44 अचल संपत्ति के दस्तावेज, 51 लाख की एफडी व बैैंक लाकरों से 2.11 करोड़ कीमत के जेवर बरामद हुए हैं।
सीबीआई अफसरोंं के मुताबिक सत्येंद्र सिंह पर समाजवादी पार्टी की सरकार में साल 2012 से 2014 में कौशांबी का डीएम रहने के दौरान खनन के पट्टों के आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप है। सत्येंद्र ने ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया। इस मामले में दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि सत्येंद्र सिंह लखनऊ के जिलाधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी समेत कई मलाईदार पदों पर सपा शासनकाल में रहे हैं।