सुधीर दंडौतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में वीआरएस लेने वाले आईएएस (IAS) अधिकारियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसी क्रम में नौकरी छोड़ने की कतार में एक और IAS अफसर हैं. वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS OFFICER) राजीव शर्मा ने वीआरएस लेने के लिए आवेदन किया है. राजीव शर्मा शहडोल संभागीय आयुक्त हैं. उन्होंने सरकार से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति मांगी है. IAS अधिकारी के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने जन्म भूमि भिंड में रहकर सामाजिक क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है.
राजीव शर्मा 2025 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने दो साल पहले ही सरकार से वीआरएस मांगा है. इसके पहले आईएएस अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा (1996 बैच), आईएएस मनोहर अगनानी (1993 बैच), सीनियर आईएएस अधिकारी रहीं गौरी सिंह (1987 बैच) नौकरी छोड़ चुके हैं. साथ ही मध्य प्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईएएस अफसर बी चंद्रशेखर ने भी 20 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया था.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के साथ यूपी में भी आईएएस अधिकारी लगातार वीआरएस लेने रहे हैं. कुछ महीने पहले ही अलग-अलग समय पर प्रदेश के 5 IAS अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. जिसमें राजस्व विभाग के विशेष सचिव जी श्रीनिवासुलु, जूथिका पाटणकर, रेणुका कुमार, विकास गोठलवाल और विद्या भूषण शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक