शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सांसदों और दिग्गज नेताओं को विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर जमकर सियासी हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा असमंजस में पड़ गयी है। भाजपा ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है, उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘नाउम्मीदवार’ कहना उचित होगा। जन सत्ता को सौदा समझने वाली भाजपा अब स्वयं परेशान हैं। पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया, अब एक-एक प्रत्याशी और एक-एक मत के लिए तरस रही है।

Read more- MP Transfer Braking: विधानसभा चुनाव से पहले अफसरों का तबादला, 17 एडिशनल एसपी, 71 डीएसपी और सीएसपी का बदला प्रभार, यहां देखिए सूची

जोड़-तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़-फोड़ से परेशान हैं। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर भाजपा में कई क़द्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे-भागे फिर रहे हैं। कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नये रास्ते तलाश रहे हैं। आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढांचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है। मध्यप्रदेश में भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’ बन गयी है।

Read more- Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़, डॉ और स्टाफ ने छात्रा के रिश्तेदार के साथ की मारपीट, Video, इधर मिलने के बहाने बुलाकर महिला से दुष्कर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus