कुंदन कुमार/पटना: आईएएस अधिकारी संजीव हंस को भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्रीय कार्मिक विभाग ने निलंबित कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रही है. राज्य सरकार उन्हें सभी प्रशासनिक पदों से हटा चुकी है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे संजीव हंस पर कार्रवाई उस समय में हुई थी, जब वह नौकरी में थे.
बेऊर जेल में बंद है संजीव हंस
अब केंद्र सरकार की अनुमति के बाद उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है. ईडी के अनुसार संजीव हंस ने वर्ष 2018 से 2023 के बीच बिहार और केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भ्रष्ट तरीके से धन जमा किया है. इसी मामले को लेकर ईडी ने 20000 पन्नों की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल किया है, तब जाकर केंद्र सरकार ने उन्हें निलंबित किया है. केंद्रीय कार्मिक विभाग ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दे दिया है. संजीव हंस अभी भी पटना के बेऊर जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: PK के समर्थकों का कोर्ट परिसर में उग्र प्रदर्शन, बिहार पुलिस के जवान का टूटा हाथ!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें