रायपुर. राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और जल संसाधन व धर्मार्थ विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा सिविल सर्विस के छात्रों को इंटरव्यू में सफल होने के टिप्स दिए.

उनके अनुभवों का लाभ देश के लाखों नौजवानों ने इंस्टाग्राम पर रात आठ बजे हुए लाइव वीडियो के जरिए लिया. गौरतलब है कि 1999 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा को छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों में सफलतापूर्वक काम करने का लंबा प्रशासकीय अनुभव है. उनके अनुभव से देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों को लाभ पहुंचाने के मकसद से सिविल सर्विसेज परीक्षा की आनलाइन तैयारी कराने वाली संस्था यूपीएससी गाइड ने आनलाइन सत्र का आयोजन किया. देश की सबसे टफ व प्रतिष्ठित कही जाने सिविल सर्विसेज परीक्षा की आनलाइन तैयारी कराने वाली संस्था यूपीएससी गाइड ने आज देश के विभिन्न हिस्सों में बैठे छात्रों का मार्गदर्शन करने के सोनमणि बोरा को आमंत्रित किया. रात आठ बजे से इंस्टाग्राम पर आयोजित लाइव व इंटरएक्टिव सीजन में उन्होंने देश के लाखों छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स दिए.

रविवार को रात 8 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान बोरा न सिर्फ देशभर के सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों से रुबरु हुए बल्कि उन्होंने अपने लाइव सत्र के दौरान सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को बेहद जरूरी टिप्स दिए. उन्होंने छात्रों को ये भी बताया कि कैसे औऱ किस स्ट्रेटजी के साथ सिविल सर्विस जैसी प्रतिष्ठित सेवा के इंटरव्यू में सफलता हासिल की जाय.

गौरतलब है कि सोनमणि बोरा कई मंचों पर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों का मार्गदर्शन करते रहे हैं. वे परीक्षा से जुड़े अपने अनुभवों को देशभर के छात्रों के साथ साझा करके उन्हें न सिर्फ गाइडेंस देने का काम करते हैं बल्कि उनके इस परीक्षा से जुड़े सवालों औऱ उलझनों को भी दूर करने का प्रयास करते हैं. गौरतलब है कि बोरा सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. वे कई मंचों पर सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद व गाइडेंस देते रहते हैं.