साल 2015 की यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी के हिस्से एक और कामयाबी आई है. दरअसल आईएएस चुने जाने के बाद देहरादून स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आॅफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुए प्रशिक्षण में टीना ने अपनी बैच में पहला स्थान बनाया है. मेरिट में पहला स्थान बनाने वाली टीना को इस उपलब्धि के लिए प्रेसीडेंट आॅफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया है.

टीना डाबी ने ट्विट कर इस खुशी को साझा किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-
*RANK 1* Once Again. I have received President of India Gold Medal for coming First in my 2 years of Training. I am *First in Order of Merit* of 2016 Batch of IAS. – at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद टीना डाबी फिलहाल राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पोस्टिंग इन दिनों अजमेर जिले के किशनगढ़ में हैं, जहां बतौर एसडीएम कार्यरत हैं.  टीना डाबी देश की पहली दलित आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएएसी की परीक्षा में पहला स्थान बनाकर सुर्खियों बटोरी थी.