शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के प्रभारी एसडीएम आईएएस अभिषेक सर्राफ ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. हाथ की नस कटने के कारण काफी खून बह गया, अधिकारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. एसडीएम ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. इनकी हाल ही में अभी शादी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से मिले एमएलसी रिपोर्ट में लगभग 3.50 इंच का घाव आईएएस अभिषेक सर्राफ के हाथ में पाया गया है. ड्यूटी डॉक्टर ने चोट को सेल्फ इंफ्लेक्टेड यानी स्वयं कारित बताया है. जिस कारण इस घटना की चर्चा जोरों पर है. एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं की कमी को लेकर भी काफी नाराजगी जाहिर की. ड्यूटी डॉक्टर को आड़े हाथों लिया. जिस कारण वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे.
एक आईएएस अधिकारी के इस तरह से जख्मी होने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी हतप्रभ नजर आ रहा है. कई प्रयास के बावजूद भी घटना का कोई कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उनके घायल होने को लेकर अनेक तरह की चर्चाएं जोरों पर है. 29 साल के अभिषेक सराफ 2019 बैच के आईएएस हैं. वर्तमान में अमरवाड़ा एसडीएम के प्रभार में है.
एक नौजवान आईएएस अधिकारी के इस प्रकरण को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. प्रशासन इस मामले के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है. फिलहाल पुलिस भी सभी एंगल से जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें