ICAI CA May Result 2025: प्रतीक चौहान. रायपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई 2025 परीक्षा के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में राजन काबरा ने CA फाइनल में पहली रैंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है.


इसके अलावा रायपुर के भी 5 बच्चों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है और सीए की परीक्षा पास की है. आईसीएआई रायपुर ब्रांच के मुताबिक रायपुर के 5 स्टूडेंट्स राम केसवानी (रोल नंबर 180124), आदित्य सिंघानिया (रोल नंबर 180004), लिपि जैन (रोल नंबर 180053), बुरहानुद्दीन मुर्तुजा हवेलीवाला (रोल नंबर 180036) और तनीषा अग्रवाल (रोल नंबर 179988) ने ये परीक्षा पास की है और अब वे सीए बन गए है.
ICAI ने हर कैटिगरी में टॉप रैंक होल्डर्स की लिस्ट भी जारी की है. इस बार की CA मई 2025 परीक्षा काफी कठिन रही. फाइनल लेवल में ग्रुप 1 में 22.38% और ग्रुप 2 में 26.43% उम्मीदवार पास हुए. हालांकि, दोनों ग्रुप्स को एक साथ पास करने वालों का प्रतिशत केवल 18.75% रहा, जो दर्शाता है कि पांच में से एक से भी कम उम्मीदवार फाइनल लेवल को एक बार में पास कर सके.