ICC Chairman list : जगमोहन डालमिया,  शरद पवार,  एन श्रीनिवासन और  शशांक मनोहन…ये वो दिग्गज हैं जो आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं. अब इस लिस्ट में जय शाह का नाम भी जुड़ सकता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं. ये चर्चा इसलिए तेज है क्योंकि ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका कार्यकाल नवंबर में खत्म होने जा रहा है, 1 दिसंबर को आईसीसी को नया अध्यक्ष मिलेगा. चेयरमैन के चुनाव के लिए 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है. माना जा रहा है कि अगर जय शाह आवेदन करते हैं उनके चेयरमैन बनने के चांस ज्यादा हैं. ऐसे में हम आपको उन दिग्गजों के बारे में जानना जरूरी है, जो आईसीसी के इस पद को संभाल चुके हैं.

दरअसल, कहा जा रहा है कि अगर जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनेंगे तो इससे बीसीसीआई को फायदा मिलेगा. हालांकि अभी BCCI सचिव के तौर पर उनका एक साल का कार्यकाल बाकी है. अगर वो आईसीसी के नए चेयरमैन बनते हैं तो 35 साल की उम्र में वह सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. अब जानते हैं आईसीसी के चेयरमैन रह चुके भारतीय दिग्गजों के बारे में….

आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं ये भारतीय (ICC Chairman list)

जगमोहन डालमिया

भारतीय क्रिकेट में सुधार लाने वाले दिग्गज हैं. वो 1997 से साल 2000 तक आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2001 से 2004 तक बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रहे. बताया जाता है कि उन्होंने 1990 के दशक के शुरुआत में वर्ल्ड टेल के साथ लाखों डालर का टेलीविजन करार कराया था, जिसने बीसीसीआई को दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.

शरद पवार

भारत के दिग्गज नेताओं में शुमार शरद पवार भी आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने 2010 से 2012 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी. इससे पहले वे 2005 से 2008 तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाल चुके थे. वे इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे भारतीय हैं.

एन श्रीनिवासन

नारायणस्वामी श्रीनिवासन एक उद्योगपति हैं.  जो  आईपीएल टीम CSK के मालिक भी हैं. इससे प हले वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे  बीसीसीआई की बागडोर भी संभाल चुके हैं.
 एन श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाई थी. वो इससे पहले 2011 से 2013 और 2013 से 2014 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

शशांक मनोहर

बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके शशांक मनोहर भी आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वो 2015 से 2020 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे. वो इस पर पर बैठने  वाले चौथे भारतीय हैं. उनके बाद से कोई भी भारतीय यहां नहीं पहुंच पाया. अब जय शाह पांचवे भारतीय बन सकते हैं.