
ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले, साल 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी, और 2013 में इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब 12 साल बाद, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम पर इनामों की बरसात हुई। विजेता के साथ-साथ उपविजेता और अन्य टीमों को भी आईसीसी से बड़ी पुरस्कार राशि मिली। आइए जानते हैं किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिली।
भारतीय टीम को मिली अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी
फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने अपना तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। भारतीय टीम को चैंपियन बनने पर 19.45 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) की भारी-भरकम पुरस्कार राशि मिली। यह अब तक की सबसे बड़ी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता राशि है।
हारकर भी मालामाल हुई न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में हार गई, लेकिन फिर भी उसे अच्छी-खासी इनामी राशि मिली। कीवी टीम को उपविजेता रहने के कारण 9.72 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।
सेमीफाइनलिस्ट को मिली इतनी राशि
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल 60 करोड़ रुपये (6.9 मिलियन डॉलर) की पुरस्कार राशि तय की थी। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों—ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका—को 4.6 करोड़ रुपये (560,000 डॉलर) की इनामी राशि दी गई। इसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों टीमों को भी अच्छी खासी धनराशि मिली।
पांचवीं और छठी रैंकिंग वाली टीमों को मिली इतनी प्राइज मनी
अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे। दोनों टीमों को 2.9 करोड़ रुपये (350,000 डॉलर) की पुरस्कार राशि मिली।
मेजबान पाकिस्तान को क्या मिला?
आईसीसी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को न्यूनतम 1 करोड़ रुपये (125,000 डॉलर) की गारंटी दी थी। इसके अलावा, ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को 28 लाख रुपये (34,000 डॉलर) की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई। पाकिस्तान टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा, जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर। दोनों टीमों को 1.1 करोड़ रुपये (140,000 डॉलर) की इनामी राशि मिली।

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रही। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं सकी। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। वह ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने वाली इकलौती टीम रही। इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना एक बार फिर न्यूजीलैंड से हुआ। फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें