ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज के मुकाबले में जितने वाली टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी. वहीं हारने वाली टीम सीधे साउथ अफ्रिका से साथ भिड़ेगी.

आज के मैच में फैंस को विराट कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद है. पिछले मैच में अपने खराब फॉर्म से उभर कर नाबाद शतकीय पारी खली थी. भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है. आज के मैच में स्पिनर्स का अहम रोल देखने को मिल सकता है. वहीं डेवॉन कॉनवे की जगह डेरेन मिचेल को न्यूजीलैंड टीम के प्लेइंग 11 में जगह मिली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड : विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के.