Champions Trophy Winners List: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इसके साथ ही भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा. न्यूट्रल वेन्यू के रूप में यूएई को चुना गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. इसके शेड्यूल के बीच आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इस रोमांचक आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy) की शुरुआत कब और कैसे हुई थी. और अब तक कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित हो चुकी है? भारत कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रह चुका है? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

कब शुरू हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी? Champions Trophy History
क्रिकेट के इतिहास में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को “मिनी वर्ल्ड कप” के नाम से जाना जाता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने की थी. चैंपियंस ट्रॉफी को पहले आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था. इसका उद्देश्य टेस्ट दर्जा न रखने वाले देशों में क्रिकेट के विकास के लिए धन जुटाना था और उस देश में क्रिकेट को प्रमोट करना था.
कैसे पड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का नाम?
1998 और 2000 में क्रमशः बांग्लादेश और केन्या में आयोजित इस टूर्नामेंट को व्यावसायिक सफलता मिलने के बाद प्रमुख क्रिकेट राष्ट्रों में आयोजित किया जाने लगा. 2002 में इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया. 2009 से प्रारूप में बदलाव किया गया और इसे केवल शीर्ष 8 आईसीसी ओडीआई रैंकिंग वाली टीमों तक सीमित कर दिया गया. टूर्नामेंट को हर चार साल में आयोजित किया जाने लगा, जिससे यह आईसीसी विश्व कप के कार्यक्रम के अनुरूप हो गया.
भारत ने कितनी बार जीती है Champions Trophy?
भारत अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है, जिसमें से पहली बार उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. हाालंकि, दूसरी बार भारत ने अकेले इस ट्रॉफी को अपने नाम किया.
2002-भारत ने श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की.
2013- भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता.
भारत दो बार उपविजेता भी रहा है, 2000 और 2017 में.
Champions Trophy जीतने वाले देशों की लिस्ट (1998-2024)
1998- दक्षिण अफ्रीका
2000- न्यूजीलैंड
2002 भारत और श्रीलंका साझा विजेता
2004- वेस्टइंडीज
2006- ऑस्ट्रेलिया
2009- ऑस्ट्रेलिया
2013 भारत
2017 पाकिस्तान
2017 के बाद पहली बार खेला जा रही है चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी ने 2017 के बाद इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) को बंद कर दिया था, लेकिन 2021 में इसकी वापसी की घोषणा हुई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में आयोजित हो रही है. हालांकि, भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 2029 में यह भारत में आयोजित होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक