ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. खराब शुरुआत के बाद लय प्राप्त कर चुकी पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (AUS vs ENG) के खिलाफ अगले मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला शनिवार, 4 नवंबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैच में उनके प्रमुख ऑलराउंड ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) नहीं खेल पाएंगे क्योंकि गोल्फ खेलते समय उन्हें चोट लग गई थी. मैक्सवेल का आगामी मैच से बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सवेल क्लब हाउस (Club house) से टीम बस की ओर लौटते समय गोल्फ कार्ट (Golf court) को पकड़ रहे थे. तब उनकी पकड़ छूट गई और वह चोटिल हो गए. एक अनुमान के मुताबिक, उन्हें ठीक होने में छह से आठ दिनों का समय लग सकता है. ऐसे में उनके अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के खिलाफ सात नवंबर को होने वाले मैच से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने कहा कि हमारे लिए संतोषजनक बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, नहीं तो हमारे लिए स्थिति बदतर हो सकती थी.
मैकडोनाल्ड ने कहा कि निष्पक्षता से कहा जाए तो उनकी चोट ने हर किसी को चौंका दिया है. यह दुखद है कि वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. यह एक स्पष्ट दुर्घटना थी और दुर्भाग्य से हमें इसका सामना करना होगा. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. मैक्सवेल के नाम वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने भारत (India) में जारी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ महज 40 गेंदों में शतक जमाया था. उन्होंने उस पारी में नौ छक्के जड़े थे. उन्होंने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का रिकॉर्ड तोड़ा. मार्कराम ने इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जमाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक