स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार के फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पिछले दो मैचों को बड़ी आसानी से जीता. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी टीम शुरुआत में ही दबाव में आ जाती है. दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तेजतर्रार पारियां खेली. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. रोहित इस वर्ष करीब 55 की औसत से रन बनाने के अलावा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. Read More- ICC CWC 2023 : दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने हासिल की 3 बड़ी उपलब्धियां
बता दें कि, रोहित ने इस वर्ष अब तक 19 वनडे खेले हैं और दो बार नाबाद रहते हुए 875 रन बनाए हैं. उनकी औसत 54.68 की रही है और 116.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वह अब तक दो शतक और सात हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. 2023 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन है. शुभमन गिल (1,246) के बाद इस वर्ष भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित ही हैं. वह मौजूदा विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक तीन मैचों में 72.33 की औसत और 141.83 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि रोहित ने विश्व कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ छह और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ पांच छक्के जड़े थे. उन्होंने इस वर्ष अब तक 19 वनडे में 47 छक्के लगाए हैं. यूएई के मुहम्मद वसीम (Mohammad Wasim, UAE) इस वर्ष अब तक 24 वनडे मैचों में 47 छक्के जड़ चुके हैं. सूची में दूसरे नंबर पर आसिफ खान (38), तीसरे पर कुशल मल्ला (31), चौथे पर शुभमन गिल (29) और 5वें पर हेनरिक क्लासेन (28) हैं. रोहित इस वर्ष वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. भारत के लिए एक वर्ष में सर्वाधिक वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित (2017 में 46 छक्के) का नाम शीर्ष पर है. इससे पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे में 40 छक्के जड़े थे. भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 453 मुकाबलों में 556 छक्के जड़े हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक