स्पोर्ट्स डेस्क. ICC CWC 2023 IND vs SL: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक की अपराजित टीम भारत गुरुवार 2 नवंबर को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसके पास जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश पर आधिकारिक मुहर लगाने का मौका होगा.

भारत अब तक अपने छह मैचों को जीतकर 12 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है. दूसरी ओर श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की कप्तानी वाली लंकाई टीम मेजबान को हराकर अंतिम-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बता दें कि, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, दोनों उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे श्रीलंका के खिलाफ लंबी पारी खेलना चाहेंगे. ‘करो या मरो’ के इस मैच में श्रीलंका के लिए चोटिल खिलाड़ी परेशानियों का सबब बना हुआ है. कप्तान मेंडिस को भारत के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे विश्व कप में नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत और श्रीलंका ने 4-4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

Read more-ICC CWC 2023 PAK vs BAN : लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तान को मिली जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका

कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कासुन राजिता, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

Read more-FIFA World Cup 2034: ऑस्ट्रेलिया का फीफा विश्व कप की मेजबानी से इनकार, सऊदी अरब को मिल सकता है मौका

ICC CWC 2023 : 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद कप्तानी में रोहित शर्मा सबसे अव्वल, जीत प्रतिशत के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus