ICC CWC 2023 Preview: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 25वें मैच में गुरुवार, 26 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड का सामना श्रीलंका (ENG vs SL) से होगा. बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में होने वाले इस मैच को जीतकर जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना चाहेगी.

वहीं, श्रीलंका की टीम लय बरकरार रखते हुए एक और जीत दर्ज करने की कोशिश में मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम अब तक खेले गए 4-4 मैचों में सिर्फ 1-1 जीत हासिल कर पाई है. अंक तालिका में जहां इंग्लैंड की टीम 9वें स्थान पर है वहीं, श्रीलंका बेहतर रन रेट के कारण 8वें पोजिशन पर बना हुआ है. दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड ने छह और श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं.

बता दें कि, पिछले सत्र की विजेता टीम इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे, बावजूद इसके उसे दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर वह श्रीलंका से हार जाता है, तो उसकी अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी. टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है, जबकि बल्लेबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. श्रीलंका का भी प्रदर्शन इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है. चोट के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में नीदरलैंड (SL beat NED) को हराने वाली कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की टीम को इस मैच में अपने खिलाड़ियों से एकजूट होकर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन(ICC CWC 2023 Preview)

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, डेविड विली, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, ब्रायडन कार्से.

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.