स्पोर्ट्स डेस्क. शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार, 17 अक्टूबर को मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 15वें मुकाबले में कमजोर नीदरलैंड (SA vs NED) से भिड़ेगी. धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में होने वाले इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. वहीं, नीदरलैंड विश्व कप में अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम अपराजय रही है. नीदरलैंड को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के खिलाफ खेला था. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं. एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने भी मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. निचले क्रम में अनुभवी डेविड मिलर (David Miller) से टीम को अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. नीदरलैंड अब तक दक्षिण अफ्रीका को वनडे क्रिकेट में कभी भी नहीं हरा पाई है.

नीदरलैंड की टीम पहले मैच में पाकिस्तान (NED vs PAK) के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गई थी. टीम बड़े मैचों का दवाब झेलने में नाकाम रही है और मुश्किल परिस्थिति में घुटना टेक देती है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतरता के अभाव के कारण नीदरलैंड का सेमीफाइनल तक पहुंचना तो मुश्किल दिख रहा है लेकिन टीम एकजूट होकर प्रदर्शन करेगी तो वह अपने दिन किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है. टीम में बास डी लीडे (Bas de Leede) और विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका को परेशान कर सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), रीलॉफ वैन डर मेरवे, रायन क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीर्कीन

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें