ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते ही कीवी टीम के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रूट ने गुरुवार को इंग्लैंड के लिए 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 37वीं हाफ सेंचुरी है. इस दौरान उन्होंने अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की ओर से सिर्फ रूट ने ही दृढ़ता से बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपनी विकेट के लिए खूब मेहनत करवाई.
बता दें कि, इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 282 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने पारी में 89.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 77 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लिश पारी के दौरान 5वें विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ 72 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई. बटलर ने दो चौकों और इतने ही छक्कों से सजी 42 गेंदों की अपनी पारी में 43 रन बनाए. रूट का वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
गौरतलब है कि 32 वर्षीय रूट ने कीवी टीम के खिलाफ गुरुवार को वनडे (ICC CWC 2023) करियर में 1,000 रन पूरे किए. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 47.53 की औसत और 88.88 की स्ट्राइक रेट से 1,048 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाएं हैं. कीवी टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 106 रन है. रूट ने अपने वनडे करियर की शुरुआत जनवरी, 2013 में भारत के खिलाफ किया था. उन्होंने अब तक 163 मैचों की 152 पारियों में 49.02 की औसत और 86.74 की स्ट्राइक रेट 6,323 रन बनाए हैं. उनके नाम 16 शतक सहित 37 अर्धशतक दर्ज है. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक