ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. चोट के बाद भारतीय टीम (Indian cricket team) में वापसी करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगातार गलत शॉट सिलेक्शन के कारण अपना विकेट गंवा रहे हैं.
एशिया कप (Asia Cup 2023) हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, अय्यर कई मौकों पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए. इसकी झलक मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई में खेले गए मैच में भी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट जल्दी गंवाने से मुश्किल में थी. बावजूद इसके अय्यर ने साझेदारी निभाने की जगह बाहर जाती गेंद को छड़ने की कोशिश में कवर पर खड़े डेविड वार्नर (David Warner) के हाथों लपके गए. अय्यर ने जिस तरह अपना विकेट गंवाया, उसे लेकर पूर्व विश्व कप चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) काफी नाराज हैं.
बता दें कि, युवराज ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जरिए जाहिर किया है. इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लिखा कि नंबर-4 पर खेलने वाले बल्लेबाज को दबाव को झेलने की आदत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब टीम अपनी पारी को फिर से संभालने की कोशिश करे तो अय्यर को बेहतर सोच और समझ के साथ खेलने की जरूरत है. दो रन के कुल योग पर तीन विकेट खोने के बाद भारतीय टीम हार की ओर बढ़ते हुए नजर आ रही थी. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की पारियों ने भारत को जीत का रास्ता तय कराया. कोहली (85) और राहुल (नाबाद 97) ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की मुंह से जीत को छीन लिया.
(ICC CWC 2023) गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. यहां अय्यर से पारी को संभालने की उम्मीद थी लेकिन वह जोश हेजलवुड की एक गेंद पर खराब शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. अय्यर भी बिना खाता खोले ही चलते बने. युवराज ने कोहली और राहुल की पारियों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा कि मैं अभी भी यह नहीं समझ पा रहा हूं कि राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं. जबकि उन्होंने इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा है. युवराज ने आगे लिखा कि कोहली का कैच ड्रॉप न करें, वह मैच को आपसे दूर ले जा सकते हैं.