ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का ब्लॉकबस्टर मैच यानी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में जारी है. लेकिन, टॉस के समय मैदान में मौजूद भीड़ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) का मजाक उड़ाया.

बाबर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) के साथ जैसे ही मैदान पर उतरे और टॉस के दौरान अपनी रणनीति पर बात कर रहे थे तभी प्रशंसकों ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया. इसे देख पाकिस्तानी कप्तान भी थोड़े नर्वस हो गए. इस घटना पर दोनों टीमों के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. वे इस घटना को गलत बताया है.

बता दें कि, मैच से पहले मैदान में बठे प्रशंसकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह बाबर की हूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी प्रशंसकों ने पाकिस्तान को चिढ़ाते हुए जोर-जोर से बू-बू के नारे लगाए. लेकिन, बाबर ने आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, माहौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में खचाखच भरे स्टेडियम (ICC CWC 2023 ) के सामने खेलने से उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने और शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. बाबर ने आगे कहा कि हम दो मैच जीतकर आ रहे हैं. पूरा स्टेडियम भरा पड़ा है और हम इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम मैदान पर अच्छा करना चाहते हैं. हमने यहां पर कई सारे अभ्यास सेशन किए हैं.

गौरतलब है कि भारत ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव करते हुए ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि पाकिस्तान उसी टीम के साथ उतरी है जिसने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था. वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों को जीतकर पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है. लेकिन मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीमों ने लगातार दो जीत हासिल की है.