स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह दी है. गिल डेंगू के कारण भारत के लिए शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. इस तरह से गिल ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup debut) में अपना डेब्यू किया. इससे पहले गिल की गैरमौजूदगी में विश्व कप के पहले दो मैचों में ईशान ने रोहित के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की थी. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को छह और दूसरे मैच में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को आठ विकेट से हराया था. Read More- India vs Pakistan World Cup 2023 : मोदी स्टेडियम में भारत के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 191 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

बता दें कि, गिल को वनडे विश्व कप डेब्यू से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ घोषित किया था. गिल ने एशिया कप (Asia Cup 2023) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए सितंबर महीने में 80 की औसत और 99.337 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए थे. 24 वर्षीय गिल का अहमदाबाद में शानदार रिकॉर्ड है. हालांकि, अहमदाबाद में ये उनका पहला वनडे मैच है. लेकिन, इससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल अहमदाबाद में एक टी20 और दो टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने यहां भारत के लिए खेलते हुए तीन मैचों की पांच पारियों में 93.33 की औसत से 280 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं.

गौरतलब है कि गिल ने अहमदाबाद में अपने एकमात्र टी20 मैच में इसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 126 रन बनाए थे. वहीं इस मैदान पर खेले दो टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने 51.33 की औसत से 154 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है. इस मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनका शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने यहां पर आईपीएल में 12 मैचों में 66.90 की औसत और 159.28 के स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए हैं. गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 60 चौके और 25 छक्के लगा चुके हैं. यह मैदान आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) का घरेलू मैदान है, जिसके लिए गिल पारी की शुरुआत करते हैं.