दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को दशक के T20 पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. एमएस धोनी के नेतृत्व वाली इस टीम में एक-दो नहीं बल्कि चार भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है, वहीं आस्ट्रेलिया के दो, वेस्ट इंडीज से दो, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

आईसीसी की दशक की T20 टीम में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को स्थान नहीं मिला है. लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की बजाए पाकिस्तान के खेल प्रेमियों को इस बात का ज्यादा मलाल हो रहा है. एक तरफ उन्हें इस बात का दर्द है कि बाबर आजम और आमिर को टीम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं दूसरी ओर उन्हें इस बात का गुस्सा है कि टीम में एक-दो नहीं बल्कि चार भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है.

खैर, पाकिस्तान खेल प्रेमियों की चिढ़ एक तरफ अब हम बात करते हैं T20 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. तो बता दें कि धोनी के नेतृत्व वाली टीम में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पालोर्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा शामिल किए गए हैं.

टीम में आश्चर्यजनक तौर पर केवल तीन फ्रंटलाइन बॉलर को रखा गया है, जिसमें मलिंगा, बुमराह और राशिद शामिल है. टीम में पार्ट टाइम बॉलर पोलार्ड और मैक्सवेल को जगह दी गई है.

धोनी को वन डे टीम की भी जिम्मेदारी

आईसीसी के दशक के वन डे टीम में भी एमएस धोनी को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में स्थान बनाने वाले दूसरे भारतीयों में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. इनके अलावा डेविड वार्नर, एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा शामिल हैं.

टेस्ट टीम की जिम्मेदारी कोहली को

वहीं आईसीसी के दशक के टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है. वहीं टीम में आर अश्विन ने भी स्थान बनाया है. इनके अलावा टीम में एलेस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन शामिल हैं.

मेग लेनिंग कर रही महिलाओं की T20 टीम का नेतृत्व

आईसीसी द्वारा घोषित दशक की महिलाओं की T20 टीम का नेतृत्व आस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग कर रही हैं. वहीं टीम में हरमनप्रीत कौर के अलावा पूनम यादव को स्थान दिया गया है. इनके अलावा टीम में अलैसा हैली, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, स्टेफनी टेलर, डेंड्रा डाटिन, एलास पैरी, अन्या सुर्बोसोल, मेगन स्क्ट शामिल किए गए हैं.